कानपुर का सबसे बड़ा अपराधी विकास दुबे फरार हो गया है। रविवार को विकास दूबे ने 8 पुलिस वालों की नृशंस हत्या की। कातिल को गिरफ्त में करने लिए पुलिस वालों ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम बढाकर अब 1 लाख कर दिया है। रविवार को हुए मुठभेड़ के बाद विकास दुबे कानपुर के “द मोस्ट वाँन्टेड” अपराधी के श्रेणी में शामिल हो चूका है। भाग्यवश दुबे का राईट हेंड दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू कल्याणपुर में पकड़ा गया है।
कल्लू ने बताया कि विकास को पुलिस स्टेशन से ही किसी ने दबीश के बारे में 4 घंटे पहले से आगाह कर दिया था। उसके बाद विकास ने 30 जानकार शूटरों को पुलिस पर फायरिंग करने के लिए बुलाया जो बिल्कुल आधुनिक हथियारों से लैस थे। 315 बोर की राइफल से विकास दुबे ने पुलिस वालों पर गोली चलाई थी जिस राइफल का पंजीकरण दयाशंकर के नाम से हुआ था ।विकास दूबे के घर में जो मेड रहती थी, दयाशंकर उसी का पति है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दयाशंकर हिसट्रीशीटर विकास के साथ विवादित जमीनों के कारोबार में भी भागीदार था। दया का कहना है कि इस वारदात के वक्त वो विकास के घर में लौक था। विकास के बाँये हाथ दयाशंकर के खिलाफ 3 केस कल्याणपुर थाने में दर्ज है जिसमें दो केस तो “अटेंम्पट टू मर्डर” के नाम से भी दर्ज है। बिकेरु में तो इनके नाम पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया है।
आई.जी मोहित अग्रवाल ने बताया कि दयाशंकर ने काफी लोगों का नाम दिया है जो उस दिन की वारदात में शामिल थे। विकास दुबे वारदात को अंजाम देने के बाद अपने साथियों के साथ बाईक से शिवाली की तरफ चंपत हो गया।