नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की धर्मपत्नी आलिया सिद्दीकी ने हाल में ही तलाक की माँग की थी। और इसके बाद उन्होंने एक-एक कर के अपने और नवाज की निजी जिंदगी पर कई बड़े खुलासे भी किये हैं। इसी सिलसिले में आलिया ने एक और बहुत ही चौका देने वाली बात बताई है।
उनका कहना है कि जब वो गर्भवती थीं तो अपनी जाँच कराने भी वह अकेले गाड़ी चलाकर जाया करती थीं, नवाज उनके साथ नहीं आते थे। उनकी डाँकटर भी इस बात पर हैरान रहती थीं और उन्होंने ये भी कहा कि वह ऐसी पहली महिला हैं जो डिलीवरी के समय भी अकेली अस्तपताल आ रही हैं। आलिया मे बताया कि उनको लेबर पेन उठा था तो उस वक्त नवाज और उनक परिवार वही था लेकिन जब वो दर्द में थीं तब उनका पति उनके साथ नहीं था बल्कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से बातें कर रहा थे। इस बात का पता आलिया को काफी बेहतरीन तरीके से था क्योंकि सारे फोन के बिल्स उनके पास ही रहते थे।
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने ये भी बताया कि उनकी नवाज़ुद्दीनन से पहली बार मुलाकात कैसे हुई थी। एक फिलम में नवाज, आलिया और नवाज के भाई शम्स ने साथ में काम किया था। फिर वहाँ से दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ। उसके बाद तीनों ने लीव इन में रहना शुरु कर दिया था। जब आलिया नवाज को डेट कर रही थीं तभी से वासेपुर के अभिनेता का किसी और लड़की से अफेयर चल रहा था। शादी के बाद भी ऐसा होता रहा। आलिया को लगा था कि नवाज को वह ये सब करने से रोक सकेंगी लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा हो ना सका। शादी के बाद भी ये सब चलता रहा और मांसिक प्रताड़ना का सिलसिला नहीं रुका। उनमें शादी के पहले ही नहीं बल्कि शादी के बाद भी कहा- सुनी होती रही।
नवाज के भाई शम्स आलिया को नवाज के बारे में सारी बातें बताते रहते थे। आलिया अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी। डेलेवरी के बाद आलिया को बताया गया कि जब वो नहीं थी तो उनकी गैर मौजूदगी में कुछ लड़कियाँ उनके घर पर थीं। उन्हें नवाज के अफेयर्स की खबर खुद नवाज के भाई शम्स से मिल जाती थी। नवाज की सारी निजी खबर शम्स आलिया को दिया करते थे। एक बार शम्स ने आलिया से कहा, “छत पर देखकर आओ तुम’’। लेकिन आलिया ये सारी बातें नवाज से नहीं बताना चाहती थीं कि उन्हें शम्स ने ये सब बता रखा है।
अगर नवाज की बात करें तो इस मुद्दे पर उनका कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन आपको बता दें कि जून में आलिया को नवाज ने एक लीगल नोटिस भेजा था।